Tuesday, May 27, 2008

तलाश

अंधेरों में है जिन्दगी, उजालों की तलाश है।
जिनको मैं सुलझा पाऊँ , उन सवालों की तलाश है।।
आँखों मे सपने भी हैं, राहों में अपने भी हैं।
फ़िर भी एक तलाश है, जाने कैसी ये आस है॥
पाने की चाहत रहे, जिसकी हर इन्सान को।
तलाश तो चलती रहेगी, अपनी उस पहचान की॥
जाने कब पहुँचेंगे हम, मंजिल की दहलीज़ पर।
कभी तो मेहरबाँ होगी, तक़दीर इस नाचीज़ पर॥

अस्तित्व

जब ख़ुद को ख़ुद की धड़कन सुनाई ना दे ,
दूर दूर तक कोई मंजिल ना दिखाई दे ,
शोर मे गुम हो जाए अपनी ही आवाज़ ,
सुलगती रहे अस्तित्व की चिंता ,
तब समझो खत्म ये जिंदगानी है ।
पर
वक्त से आगे जाने की, मैंने मन मे ठानी है।
मेरा चेहरा दर्पण है यारों, ख़ुद को मुझमे देखोगे तुम।
मेरी भी तुम जैसी ही सूनी जिंदगानी है।
ये सूनापन दूर भगाने की, ख्वाहिश अब मेरे मन मे है
फर्क नहीं पड़ता काँटों से, काँटों की अदा पुरानी है।
इन काँटों में अपनी राहें, मुझको आज बनानी है।
है सफर ये मेरा तन्हा पर, तन्हाई दूर भागनी है।
कैसे कदम हटा लूँ पीछे, राहें बेशक अनजानी है।